श्रावण मास में महाकाल मंदिर समिति की पहल: कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन सेवा शुरू
📍 उज्जैन | 15 जुलाई 2025
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन में भगवान महाकाल के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए इस वर्ष महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने एक विशेष पहल करते हुए निशुल्क भोजन सेवा की शुरुआत की है।
🔸 इंदौर रोड पर त्रिवेणी शनि मंदिर के पास सेवा केंद्र
इस सेवा के तहत इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास भोजन वितरण केंद्र स्थापित किया गया है। यह स्थान इसलिए चुना गया है क्योंकि अधिकांश कावड़ यात्री इसी मार्ग से उज्जैन में प्रवेश करते हैं। श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भोजन वितरित किया जा रहा है।
🔸 महाकाल अन्नक्षेत्र से आ रहा भोजन
भोजन श्री महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में तैयार किया जाता है। सबसे पहले भगवान महाकाल को भोग अर्पित किया जाता है, इसके बाद वाहनों के जरिए प्रसाद स्वरूप यह भोजन स्टॉल तक पहुंचाया जाता है। यात्रियों को पूरी, सूखी सब्जी और एक मीठा व्यंजन परोसा जा रहा है।
सोमवार को, व्रतधारी श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलाहारी व्यवस्था भी की गई है जिसमें फलाहारी खिचड़ी और चिप्स दिए जाते हैं।
🔸 पूरे सावन भर चलेगी सेवा
अन्नक्षेत्र प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि यह सेवा पूरे श्रावण मास तक जारी रहेगी। यह व्यवस्था कलेक्टर एवं मंदिर समिति अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह के निर्देश और प्रशासक प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
🔸 मंदिर परिसर में भी जारी है भोजन सेवा
महाकाल मंदिर परिसर में पहले की तरह कूपन सिस्टम से भोजन की व्यवस्था चालू है, जहां श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।
