हरदा: करणी सेना का प्रदर्शन, पुलिस पर लाठीचार्ज – हीरा धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई से नाराजगी
हरदा जिले में शनिवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस ने ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेकर हीरा धोखाधड़ी के आरोपी को बचाया है। मामला घरेलू और व्यापारिक परेशानी से जूझ रहे आशीष राजपूत का है, जिसने ज्योतिषीय सलाह पर हीरा खरीदा था, लेकिन लाखों की ठगी का शिकार हो गया।
दरअसल, आरोपी मोहित वर्मा और उमेश तपानिया ने मिलकर 18 लाख रुपए का असली हीरा दिखाकर उसे मुंबई ले जाकर नकली हीरा थमा दिया और फिर उसे दो फर्जी चेक थमा दिए। जब चेक बाउंस हुए तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया, लेकिन करणी सेना का आरोप है कि यह कार्रवाई केवल दिखावटी है और पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत लेकर उन्हें बचाने की कोशिश की।
इसी नाराजगी के चलते करणी सेना ने हरदा में प्रदर्शन किया। स्थिति तब बिगड़ गई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
#MPNews #HardaProtest #Karnisena #PoliceBrutality #DiamondFraud
