सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने महाकाल मंदिर में किए दर्शन, फिल्म परम सुंदरी की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों ने नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की और गर्भगृह के द्वार पर माथा टेककर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
नंदी जी के कान में कही मनोकामना
दर्शन के दौरान दोनों कलाकारों ने परंपरा के अनुसार नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने उनका स्वागत किया।
आने वाली फिल्म के लिए विशेष पूजन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। दोनों ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए विशेष रूप से भगवान महाकाल से प्रार्थना की।
प्रमोशन के सिलसिले में दौरा
फिल्म प्रमोशन के तहत दोनों सितारे अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं। उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल मंदिर में दर्शन कर उन्होंने आध्यात्मिक अनुभव साझा किया।
