श्रावण की पहली सवारी आज: चांदी की पालकी में महाकालेश्वर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | वैदिक उद्घोष से गूंजेगा रामघाट

श्रावण की पहली सवारी आज: चांदी की पालकी में महाकालेश्वर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | वैदिक उद्घोष से गूंजेगा रामघाट

उज्जैन | 14 जुलाई 2025
श्रावण-भादौ माह में निकाली जाने वाली महाकालेश्वर भगवान की पारंपरिक सवारियों का शुभारंभ आज सोमवार से हो रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान श्री मनमहेश चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह सवारी श्रद्धा, सुरक्षा और संस्कृति का अनूठा संगम होगी।


🔱 मंदिर सभा मंडप में पूजन, फिर पालकी में विराजमान होंगे भगवान

शाम 4 बजे, श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में श्री मनमहेश का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद भगवान को चांदी की पालकी में विराजमान किया जाएगा। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा सलामी दी जाएगी।

मंदिर समिति प्रशासक कौशिक जी ने बताया कि इस बार सवारी को भव्य बनाने के लिए अनेक नवाचार किए गए हैं।


🕉️ 5 बजे रामघाट पहुंचेगी सवारी, वैदिक उद्घोष से गूंजेगा शिप्रा तट

शाम 5 बजे सवारी रामघाट पहुंचेगी, जहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक किया जाएगा।
👉 मार्ग: महाकाल चौराहा → गुदरी → बक्षी बाजार → कहारवाड़ी → रामघाट

📿 इस बार पहली बार सवारी की थीम “वैदिक उद्घोष” रखी गई है।

  • शिप्रा के दोनों किनारों पर 500 से अधिक वैदिक बटुक उद्घोष करेंगे।

  • ये बटुक महाकालेश्वर वैदिक संस्थान व शहर के 25 गुरुकुलों से आएंगे।


💃 जनजातीय लोकनृत्यों की भक्ति प्रस्तुति

महाकाल पालकी के आगे विभिन्न जनजातीय नृत्य दल चलेंगे:

  • घासी जनजाति – घसियाबाजा नृत्य (सीधी)

  • गौंड जनजाति – गुन्नूरसाई नृत्य (सिवनी)

  • कोरकू जनजाति – ढांढल नृत्य (अनूपपुर)

  • सैरा लोकनृत्य – (सागर)


📺 चलित रथ में एलईडी और लाइव दर्शन की सुविधा

सवारी के साथ एक चलित रथ चलेगा जिसमें

  • LED स्क्रीन पर सवारी का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

  • एक विशेष लाइव बॉक्स भी रहेगा, जिससे निर्बाध प्रसारण होगा।

  • इसके अलावा महाकाल मंदिर की फेसबुक पेज पर भी लाइव स्ट्रीमिंग रहेगी।


🛑 सख्त ट्रैफिक व्यवस्था: दोपहर 12 बजे के बाद वाहन प्रतिबंधित

पुलिस ने सवारी को लेकर ट्रैफिक प्लान पहले से लागू कर दिया है।

  • दोपहर 12 बजे के बाद सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

  • टू व्हीलर भी गलियों में ले जाना मना होगा।

  • गलियां सिर्फ पैदल श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेंगी।

🚫 लोहे का पुल चौराहा, हरिफाटक मार्ग, बेगमबाग रूट, और अन्य मार्गों पर

  • ई-रिक्शा, ऑटो और बाइक को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

  • गलियों में यदि वाहन दिखे तो हाइड्रोलिक क्रेन से हटाया जाएगा।


🚨 नो सेल्फी अपील | संदिग्धों पर कार्रवाई

  • मंदिर क्षेत्र में माला बेचने और तिलक लगाने वाले संदिग्धों पर रविवार को कार्रवाई की गई।

  • छतों की सर्चिंग की गई और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

  • एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि “नो सेल्फी अभियान” के तहत सवारी में शामिल लोगों से सुलभ दर्शन में सहयोग की अपील की जाएगी।


🔚 सवारी वापसी मार्ग

सवारी पूजन के बाद वापस लौटेगी:
रामघाट → रामानुजकोट → मोढ़ की धर्मशाला → कार्तिक चौक → खाती का मंदिर → सत्यनारायण मंदिर → ढाबारोड → टंकी चौराहा → छत्री चौक → गोपाल मंदिर → पटनी बाजार → गुदरी बाजार → श्री महाकालेश्वर मंदिर


✍️ “सावन में शिव के दर्शन, सवारी में भक्ति की अनुभूति – उज्जैन आज फिर भक्तिमय हो उठा है।”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment