मालवा एक्सप्रेस आज भी निरस्त, श्रद्धालुओं को होगी परेशानी; वंदे भारत में कोच बढ़ाने की तैयारी
इंदौर, 30 अगस्त – जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में ट्रैफिक सस्पेंड होने से ट्रेन सेवाओं पर असर जारी है। इसी कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है।
👉 मालवा एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन बंद
महू-इंदौर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस 30 अगस्त को भी निरस्त रहेगी। कटड़ा से महू के लिए लौटने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। इसके चलते माता वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होगी।
रेलवे के अनुसार, जम्मू मंडल में ब्रिज नंबर 17 पर डाउन लाइन ट्रैफिक बंद है। इसी कारण बांद्रा एक्सप्रेस को भी शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया।
👉 इंदौर-नागपुर वंदे भारत में बढ़ेंगे कोच
यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इंदौर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की तैयारी है। वर्तमान में ट्रेन में 8 कोच हैं जिनमें कुल 530 सीटें हैं। नए रैक जुड़ने पर सीटों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी।
👉 रेलवे बोर्ड का फैसला
रेलवे बोर्ड ने हाल ही में देशभर की सात वंदे भारत ट्रेनों की सीट क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। रतलाम मंडल ने भी यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकट की कमी को बड़ी समस्या बताया था।
👉 सांसद की मांग पर कार्रवाई
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि त्योहारी सीजन और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रेल मंत्री को पत्र लिखकर कोच बढ़ाने की मांग की गई थी।
