मानसिक रूप से कमजोर युवती से छेड़छाड़:मौका पाकर घर में घुसा आरोपी,एफआईआर दर्ज

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने 22 वर्षीय युवती की शिकायत पर पड़ोसी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस के अनुसार आरोपी गणेश पुत्र धन्नालाल कहार निवासी आस्था पैलेस ने युवती से रेप करने की कोशिश की। पीड़िता के माता-पिता रविवार को निजी काम से खंडवा गए हुए थे, जबकि उसका भाई भी काम के सिलसिले में बाहर गया था। इसी दौरान युवती घर पर अकेली थी। आरोप है कि पड़ोसी गणेश घर में घुस गया और युवती को कमरे में ले जाकर जबरन उसके कपड़े उतारने लगा।इसी बीच युवती का भाई अचानक घर पहुंच गया, जिसे देखते ही आरोपी मौके से भाग निकला। युवक ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को मोबाइल पर दी। इसके बाद माता-पिता इंदौर पहुंचे और बेटी को लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। बताया गया है कि आरोपी निजी कंपनी में काम करता है और उसके दो बेटे हैं।पिता ने सुनवाई को लेकर उठाए सवाल-पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जब वे उसे लेकर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उनकी बात ठीक से नहीं सुनी और उल्टे सवाल-जवाब किए। हालांकि, बाद में युवती को कमरे में ले जाकर पूछताछ की गई और उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई।एक्टिवा से जा रही महिला से छेड़छाड़- एमआईजी थाना क्षेत्र की कृष्णा बाग कॉलोनी में भी रविवार रात अपनी एक्टिवा से जा रही 32 साल की महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर देवेश पुत्र शैलेन्द्र कौशल और उसके साथ सोनू के खिलाफ कमेंट्स करने, अश्लील इशारे करने और अपशब्द कहने के मामले में एफआईआर की गई है।पीड़िता ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा से जा रही थी। तभी आरोपी ने उसे अश्लील इशारे और कमेट्स किया। जब वह इसका विरोध करने रुकी तो आरोपियों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। पीड़िता के मुताबिक वह विजयनगर निजी काम से गई थी। वहीं से अपने घर की तरफ आ रही थी। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment