कारोबारी की ₹11.50 लाख की कार फूंकी:सफेद कपड़ा लपेटकर बाइक से आए थे बदमाश; CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

उज्जैन। गारमेंट और रियल एस्टेट कारोबारी नरेश धनवानी की कार में रविवार देर रात बदमाशों ने आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश कार में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाते नजर आ रहे हैं।घटना एलपी भार्गव नगर की है। नरेश धनवानी की कार (MP 13 P 1313) घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2.30 से 3 बजे के बीच दो बदमाश सफेद कपड़े लपेटे हुए बाइक पर पहुंचे।पहले उन्होंने कार का कांच तोड़ा, फिर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में पूरी कार धधक उठी। कार हुंडई वर्ना 2013 मॉडल है। इसकी कीमत ₹11.50 लाख रुपए बताई जा रही है।आग लगने के बाद कार बुरी तरह जल गई।दमकल ने आग पर पाया काबू- आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़- कारोबारी नरेश धनवानी ने बताया कि इससे पहले गुरुवार रात भी बदमाश ने घर के आंगन में खड़ी उनकी एमजी हेक्टर कार का कांच फोड़ दिया था। इस मामले में माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके कुछ ही दिनों बाद दूसरी कार में आगजनी की घटना सामने आई।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात- सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश बाइक से आते हैं। एक बदमाश कार में पेट्रोल डालकर आग लगाता है, जबकि दूसरा मोबाइल से पूरी घटना रिकॉर्ड करता नजर आता है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment