खजराना गणेश: 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार, सवा लाख मोदक का भोग और भक्तों का 2 करोड़ का बीमा

खजराना गणेश: 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार, सवा लाख मोदक का भोग और भक्तों का 2 करोड़ का बीमा

इंदौर | गणेश चतुर्थी विशेष
गणेश चतुर्थी पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बप्पा का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश को 5 किलो सोने के आभूषण पहनाए गए। कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मंदिर में ध्वजा पूजन और अभिषेक किया।

चलित दर्शन और ऑनलाइन सुविधा

भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने चलित दर्शन व्यवस्था की है। साथ ही भक्त मंदिर की वेबसाइट पर लाइव दर्शन भी कर सकते हैं। मंदिर को आकर्षक फूलों और मोतियों से सजाया गया है।

सवा लाख मोदक का भोग, रोजाना 20 हजार लड्डू

पहले दिन ही खजराना गणेश को सवा लाख मोदक अर्पित किए गए।

अगले 10 दिनों तक रोजाना 20 हजार लड्डू अलग-अलग अनाज से बनाए जाएंगे।

अजवाइन, मूंग, चवले (चना), उड़द, गोंद, बेसन, मोतीचूर, बड़ी बूंदी और फरियाली ड्रायफ्रूट्स जैसे लड्डुओं का भोग लगेगा।

कुल मिलाकर इस बार खजराना गणेश को 3 लाख से ज्यादा लड्डुओं का भोग समर्पित होगा, जो देशभर में अनोखा आयोजन है।

2 करोड़ का बीमा

मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी भक्तों का 2 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। यह बीमा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से लिया गया है, ताकि आपात स्थिति या भगदड़ जैसी दुर्घटना में नुकसान की भरपाई की जा सके।

भक्तों में उत्साह

शहर के बड़ा गणपति, छोटा गणपति सहित सभी प्रमुख गणेश मंदिरों को भी सजाया गया है। खजराना में मोदक प्रसाद वितरण के लिए 50 परातें और 100 ट्रे की व्यवस्था की गई है। लगभग 20 कार्यकर्ता रोजाना प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

👉 इस गणेशोत्सव पर खजराना गणेश मंदिर आस्था, परंपरा और सुरक्षा का संगम बन गया है – सोने के आभूषणों से श्रृंगार, लाखों लड्डुओं का भोग और भक्तों के लिए बीमा जैसी पहल इसे देश का अनोखा आयोजन बना रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment