केन्द्रीय जेल में वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष की संख्या होगी 22 -संभाग की 12 जेलों हो रहा 44 कक्षों का निर्माण

उज्जैन। संभाग की जेलों में बंद बंदियों को प्रतिदिन कोर्ट पेशी पर न्यायालय में पेश करना पड़ता है। लेकिन अब 12 जेलों में 44 ऐसे कक्षों का निर्माण किया जा रहा है। जहां से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बंदियों की सुनवाई हो सकेगी। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 8 कक्ष थे अब 14 नये कक्ष बनाये जा रहे है। जिसके बाद कांफ्रेसिंग कक्ष की संख्या 22 हो जायेगी।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग मंत्रालय ने प्रदेश की सभी जेलों में वीडियो कांफ्रेसिंग कक्षों की संख्या बढ़ाने का निर्णया लिया है। जिसके बाद उज्जैन के साथ आसपास के जिलों देवास, शाजापुर, आगर मालवा, सब जेल शुजालपुर, कन्नोद, तराना, बड़नगर, सुसनेर, महिदपुर, बगली और सोनकच्छ सहित 12 जेलों में 44 नये कक्षों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सभी जेलों में चल रहा कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा। जिसके बाद प्रतिदिन बंदियों को न्यायालय पेश करने की समस्या खत्म हो जायेगी। जेल अधीक्षक के अनुसार करीब सात वर्ष पहले जेलों से न्यायालयों में बंदियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आॅनलाइन पेशी की शुरूआत की गई थी। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 8 कक्ष बनाये गये थे। लेकिन अब 14 नये कक्ष का निर्माण ओर कराया जा रहा है। वर्तमान में जेलों से बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिये वाहनों के साथ कड़ी सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों के इंतजाम करना पड़ते है। इससे शासन की काफी राशि खर्च होती है। लेकिन अब नये कक्ष तैयार होने पर बंदियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आॅनलाइन पेशी कराई जायेगी।
2200 बंदी है केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में
जेल अधीक्षक साहू के अनुसार वर्तमान में केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में लगभग 2200 बंदी है। इसमें अधिकांश उज्जैन और मध्यप्रदेश के शामिल है। कुछ बंदी हरियाण, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और उत्तरप्रदेश के भी है। जिनमें से कुछ बंदियों के प्रकरण उज्जैन न्यायालय के साथ कई प्रदेशों की जेल में चल रहे है। जिनकी उज्जैन पेशी के साथ अन्य प्रदेशों में होने वाली पेशी के लिये लाना-जे-जाना पड़ा है। नये वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष तैयार होने पर बंदियों को दूसरे प्रदेशों के न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करना पड़ेगा। उनकी सुनवाई आॅनलाइन कराई जा सकेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment