कोठी रोड पर रात 11 बजे स्टंटबाजी करते मिला युवक -दोस्त से मांगी थी बाइक, प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई

उज्जैन। खुद के साथ लोगों की जान जोखिम में डालकर रविवार-सोमवार रात 11 बजे स्टंटबाजी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा। बाइक जप्त करने के साथ युवक और उसके दोस्त के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि रविवार रात को कोठी रोड पर पुलिस का चैकिंग पाइंट लगा हुआ था। उसी दौरान एक युवक बिना नम्बर की बाइक से स्टंटबाजी करता दिखाई दिया। वह काफी तेज रफ्तार में एक पहिये पर गाड़ी दौड़ा रहा था। स्टंटबाजी से आसपास से गुजरने वालों वाहन चालको की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा था। चैकिंग में लगे एसआई सालगराम चौहान, एएसआई संतोषराव, प्रधान आरक्षक सियाराम सिंह, आरक्षक अमरनाथ, संजय बिजावरी ने पीछा कर युवक को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसका नाम वसीम पिता शकील गुट्टी 24 साल निवासी जेल के सामने, भेरूगढ़ होना सामने आया। बिना नम्बर की बाइक दोस्त रोहित पिता कैलाश निवासी ग्राम चककमेड आगररोड की होना सामने आई। दोस्त भी उसके साथ था। वसीम स्टंटबाजी कर रहा था, दोस्त उसकी मोबाइल से रील बना रहा था। दोनों को थाने लाया गया और बाइक जप्त की। मामले में खतरनाक और लापरवाही पूर्वक वाहन का संचालन करने। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की हिरासत में आने पर वसीम द्वारा कान पकड़कर माफी मांगी गई। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई को सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। इधर जानकारी सामने आई कि वसीम कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा होकर आया है। उसकी हाईकोर्ट से जमानत हुई है। उसके खिलाफ पुलिस ने पूर्व में नाबालिग के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment