उज्जैन रेलवे स्टेशन पर महिला छह माह के शिशु को छोड़कर हुई फरार, सीसीटीवी फुटेज में आई नजर
उज्जैन, — उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात महिला छह माह के दूधमुंहे शिशु को यात्रियों के पास छोड़कर फरार हो गई। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसकी मदद से अब रेलवे पुलिस (जीआरपी) महिला की तलाश में जुटी है।
घटना शाम के समय प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर घटित हुई, जब राजस्थान से महाकाल दर्शन कर लौट रहा एक परिवार ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक महिला उनके पास आई और कहा, “मुझे वॉशरूम जाना है, कृपया इस बच्चे को थोड़ी देर संभाल लीजिए।” परिवार ने मानवीय आधार पर मदद के लिए सहमति दे दी।
कुछ समय गुजरने के बाद जब महिला वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने स्टेशन परिसर में उसकी तलाश शुरू की, पर वह कहीं नहीं मिली। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने तत्काल बच्चे को जीआरपी थाना ले जाकर पुलिस को सौंपा।
जीआरपी उज्जैन ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें महिला को प्लेटफॉर्म से तेजी से बाहर जाते हुए देखा गया। उसके हावभाव और तेजी से निकलने के तरीके ने संदेह को और पुख्ता किया।
बच्चे को अस्थाई रूप से ‘मातृ छाया’ संस्था को सौंपा गया है, जहां उसकी उचित देखभाल की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की शिनाख्त और तलाश शुरू कर दी है। यदि महिला मानसिक रूप से अस्थिर या किसी संकट में है, तो पुलिस उसके स्वास्थ्य और परिस्थिति की भी जांच करेगी।
जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है, “हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। महिला की पहचान के लिए आसपास के स्टेशनों, होटलों और ऑटो स्टैंड आदि में भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही महिला तक पहुंचने की उम्मीद है।”
यह घटना न केवल एक शिशु की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली है, बल्कि महिला की मानसिक स्थिति और सामाजिक परिस्थिति को लेकर भी सवाल खड़े करती है।
