इंदौर से 7 दिन लापता श्रद्धा शादी कर लौटी, पुलिस कर रही पूछताछ
इंदौर की 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी, जो 23 अगस्त से लापता थी, शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
श्रद्धा की गुमशुदगी ने परिवार और पुलिस दोनों को चिंता में डाल दिया था। गुरुवार रात सूचना मिली थी कि वह मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से संपर्क भी किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि परिजन की डांट-फटकार से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी। इसी दौरान उसने शादी भी कर ली।
परिवार ने किया अनोखा टोटका
श्रद्धा की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार ने घर के बाहर उसकी तस्वीर उल्टी टांग दी थी और घोषणा की थी कि जो भी उसे ढूंढकर लाएगा, उसे ₹51,000 का इनाम दिया जाएगा। परिवार का विश्वास था कि इस तरीके से गुमशुदा व्यक्ति वापस लौट आता है। यही टोटका हाल ही में सोनम रघुवंशी हत्याकांड में भी उसके परिवार ने अपनाया था।
मोबाइल घर पर छोड़ गई थी श्रद्धा
गुम होने के दिन श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में वह घर के पास से जाते हुए और एमआर-4 की ओर जाती नजर आई थी। इससे आशंका जताई गई थी कि वह उज्जैन की ओर गई हो सकती है।
युवक सार्थक पर जताया गया था शक
परिजन को शक था कि श्रद्धा का संपर्क एक इंजीनियर सार्थक से है और शायद वही उसे लेकर गया है। लेकिन पूछताछ में पता चला कि पिछले 15 दिनों से श्रद्धा और सार्थक की कोई बातचीत नहीं हुई थी।
फिलहाल श्रद्धा सुरक्षित है और पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
