इंदौर में सरकारी जमीन पर बनी नर्सरी हटाई गई

इंदौर में सरकारी जमीन पर बनी नर्सरी हटाई गई

5.43 करोड़ की 3620 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त, निगम बोले- बर्दाश्त नहीं होगा अवैध कब्जा

इंदौर। ग्राम कैलोद करताल स्थित करीब 3620 वर्गमीटर की सरकारी जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 43 लाख रुपए आंकी गई है।

कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में कार्रवाई की। जमीन पर अवैध कब्जा कर नर्सरी बनाई गई थी, जिसमें करीब 5 हजार पौधे रखे गए थे।

कार्रवाई का तरीका

अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी को मौके पर मौजूद रहकर पौधे हटाने को कहा गया। नियमानुसार उसे 3 दिन का समय दिया गया। अब तक करीब 20 प्रतिशत पौधे हटाए जा चुके हैं और ट्रैक्टर से बाकी पौधे हटाने का काम जारी है।

निगमायुक्त का बयान

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर हित में ऐसी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सार्वजनिक उपयोग में लिया जाएगा।

पौधारोपण की योजना

निगमायुक्त ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस जमीन पर बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इससे न केवल पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित होगा, बल्कि क्षेत्र की हरियाली और सुंदरता भी बढ़ेगी।

सतत अभियान जारी

नगर निगम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सरकारी जमीन पर कब्जे को रोका जा सके और शहर के विकास कार्यों में बाधा न आए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment