इंदौर बायपास पर लूट: 10 बदमाशों ने चलते ट्रक से कपड़ों का माल फेंका, ड्राइवर-क्लीनर को चाकू से धमकाया
इंदौर बायपास अब असुरक्षित होता जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे फीनिक्स सिटाडेल के पास 10 बदमाशों ने एक चलते ट्रक को निशाना बनाया। ट्रक में सवार बदमाश तिरपाल काटकर कपड़ों के बंडल नीचे फेंकते रहे, जिन्हें सड़क पर खड़े साथी लोडिंग वाहन में भरते गए।
वारदात ऐसे हुई
राजस्थान के बाडनेर निवासी ट्रक ड्राइवर चिराग राम और क्लीनर जयकिशन कपड़े का माल लेकर सूरत से गुवाहाटी जा रहे थे। फीनिक्स सिटाडेल के पास उन्हें ऊपर से सामान गिरने की आवाज आई। जब उन्होंने देखा तो बदमाश ट्रक से माल नीचे फेंक रहे थे। रोकने की कोशिश पर 5–6 बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया और बाइक से भाग निकले।
पुलिस की लापरवाही
पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को कई बार फोन लगाया और 2 किमी दूर टोल नाके पर भी मदद मांगी, लेकिन पुलिस मौके पर देर तक नहीं पहुंची। अंततः रात में जाकर लसूड़िया थाने में रिपोर्ट दर्ज हो सकी।
संगठित गिरोह की करतूत
ऐसे गिरोह लोडिंग वाहन के साथ चलते हैं। चलते ट्रक से माल काटकर नीचे फेंका जाता है और पीछे चल रहा वाहन उसे भर लेता है। ड्राइवर और क्लीनर को कई किलोमीटर बाद तक भनक नहीं लगती। इस वारदात में भी लोडिंग वाहन फरार हो गया। घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला।
पुलिस जांच
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि घटना स्थल तीन थानों (शिप्रा, मांगलिया और लसूड़िया) की सीमा पर आता है। इसलिए स्थान और समय का वेरिफिकेशन जरूरी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
