इंदौर: फार्महाउस मालिक को बंधक बनाकर डकैती, बदमाशों ने कर्मचारियों से भी की मारपीट
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के नावदा पंथ इलाके में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। करीब 12 हथियारबंद बदमाशों ने किसान मोतीलाल वाधवानी के फार्महाउस में धावा बोलकर उन्हें बंधक बना लिया और डकैती को अंजाम दिया।
कैसे हुई वारदात?
घटना रात करीब 1:30 बजे की है। किसान मोतीलाल वाधवानी अपने कमरे में सो रहे थे, तभी 6 बदमाश कमरे में घुसे। उनके हाथों में टामी, कटर और चाकू थे। उन्होंने पैसे और गहनों की मांग की। मना करने पर किसान को लात-घूंसों और टामी से पीटा और चाकू गले पर रखकर धमकी दी – “हमारा चेहरा देखने की कोशिश मत करना, वरना जान से मार देंगे।”
क्या-क्या लूट ले गए बदमाश?
-
अलमारी का लॉक तोड़कर ₹1 लाख नकद, 2 सोने की चेन और 3 मोबाइल फोन लूटे।
-
कर्मचारियों रोहित और कमल के हाथ-पैर बांधे, उन्हें पीटा और चांदी की चेन छीन ली।
-
रोहित को चाकू से घायल किया और जाते-जाते सभी मोबाइल खेत में फेंक दिए ताकि पुलिस को सूचना न मिल सके।
बदमाशों की रणनीति
वारदात के दौरान कुछ बदमाश फार्महाउस के बाहर भी तैनात रहे, ताकि कोई आसपास आ न सके। अंदर घुसे बदमाशों ने वाधवानी और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और जमकर आतंक मचाया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने फार्महाउस मालिक, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की है।
