इंदौर के होटल में भोपाल के प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के होटल में भोपाल के प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल श्री शाइन में रविवार रात भोपाल निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय आकाश दाहिमा, निवासी पंचशील नगर, भोपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


दोस्तों के साथ आया था इंदौर

पुलिस के अनुसार आकाश शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर आया था। वह यहां प्रॉपर्टी डीलिंग का पेमेंट लेने पहुंचा था। सोमवार को उज्जैन महाकाल और नलखेड़ा मंदिर दर्शन के बाद भोपाल लौटने की योजना थी।

आकाश के दोस्त अजीत ने बताया कि रात में आकाश को सीने में दर्द और नस चढ़ने की शिकायत हुई थी। पानी पीकर वह सो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक झटके के साथ उठा और तेज दर्द व घबराहट की बात कही। अस्पताल चलने से उसने मना कर दिया और दोबारा लेट गया।


बेहोशी और अस्पताल में मौत

कुछ देर बाद अजीत ने उसे अचेत देखा। तीसरे साथी को जगाकर दोनों ने आकाश को एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया


एम्बुलेंस नहीं मिली

दोस्तों ने बताया कि बेहोशी के बाद उन्होंने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन कॉल सेंटर ने इलाके में वाहन उपलब्ध न होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।


परिवार को सूचना, पुलिस की जांच जारी

आकाश अविवाहित था और उसका एक छोटा भाई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment