पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने की आत्महत्या | मौत से पहले बनाए वीडियो, पत्नी-सास और दोस्त को ठहराया जिम्मेदार

पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने की आत्महत्या | मौत से पहले बनाए वीडियो, पत्नी-सास और दोस्त को ठहराया जिम्मेदार

उज्जैन | 15 जुलाई 2025
उज्जैन में एक 38 वर्षीय ट्रक ड्राइवर ने पत्नी की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले दो वीडियो बनाए और अपनी बहन को भेजे, जिसमें पत्नी, सास और पत्नी के दोस्त को मौत का जिम्मेदार बताया है।


📱 आत्महत्या से पहले बहन को भेजा वीडियो

मृतक की पहचान तनवीर कुरैशी के रूप में हुई है, जो इंदौर में रह रहा था।

  • उसने वीडियो रिकॉर्ड करके अपनी बहन रिजवाना कुरैशी (अहमदाबाद) को भेजा।

  • वीडियो में उसने कहा कि उसके जीवन को बर्बाद करने वाले लोग हैं – पत्नी तंजिला, सास शकीला, और पत्नी का दोस्त सोनू शफीक कुरैशी।

  • उसने कहा कि इन तीनों को “कड़ी से कड़ी सजा” मिलनी चाहिए।

वीडियो में तनवीर यह भी कहता है:

मेरे बच्चे मुझसे बहुत प्यार करते थे, उन्हें मुझसे दूर कर दिया गया। उनके दिलों में मेरे लिए नफरत भर दी गई है। मैं बहुत परेशान हूं, मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।


🧵 समय रहते नहीं मिली मदद

जैसे ही वीडियो उसकी बहन को मिला, उसने तत्काल अपने दूसरे भाई कादिर को इंदौर फोन किया
कादिर कई बार तनवीर को कॉल करता रहा, पर कोई जवाब नहीं मिला।
शाम को जब वह घर पहुंचा, तो तनवीर फंदे पर झूलता मिला।


🕵️ पुलिस ने मर्ग कायम किया, वीडियो के आधार पर जांच जारी

चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि

  • परिजनों के बयान और वीडियो रिकॉर्डिंग को पुलिस ने जब्त किया है।

  • मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • वीडियो की पुष्टि और आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


👨‍👩‍👧‍👦 14 साल पुराना रिश्ता और 4 बच्चे

तनवीर और तंजिला की शादी 14 साल पहले हुई थी।
उनके तीन बेटियां और एक बेटा है।
करीब 7 साल पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने के बाद रिश्तों में दरार शुरू हो गई थी।
तनवीर लंबे समय से मानसिक तनाव में था।


🧠 इस खबर से जुड़ा बड़ा सवाल: क्या हम मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेत

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment