स्कॉटलैंड के बिजनेसमैन से ₹73 लाख की ठगी: उज्जैन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

स्कॉटलैंड के बिजनेसमैन से ₹73 लाख की ठगी: उज्जैन पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन की माधव नगर पुलिस ने करोड़ों के टेंडर दिलाने के नाम पर स्कॉटलैंड के बिजनेसमैन से ₹73 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह ठगी मेघालय में सोलर स्ट्रीट और पोल सप्लाई के फर्जी टेंडर का झांसा देकर की गई थी।

🔎 क्या है मामला?

इंदौर के DLF गार्डन सिटी निवासी जितेंद्र सिंह सोलंकी, जो स्कॉटलैंड में एक कंसल्टिंग एजेंसी संचालित करते हैं, को दिल्ली के अभय प्रकाश, फैयाज चिकोड़े, उज्जैन के हरपाल सिंह, रतलाम के हितेंद्र सिंह राणावत और पवन राव ने झांसे में लिया।

इन पांचों ने मिलकर सोलंकी को मेघालय सरकार का करोड़ों का टेंडर दिलाने का वादा किया और 2 जुलाई 2024 को फ्रीगंज में उनसे ₹73 लाख ले लिए।

📉 टेंडर नहीं मिला, पैसे भी नहीं लौटाए

टेंडर न मिलने पर जब सोलंकी ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने लगातार एक साल तक टाल-मटोल की। अंततः परेशान होकर सोलंकी ने माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई

👮‍♂️ पुलिस की कार्रवाई

लंबी जांच के बाद पुलिस ने रतलाम की राजस्व कॉलोनी से हितेंद्र सिंह राणावत को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है

🗣 थाना प्रभारी राकेश भारती का बयान:

“मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।”


मुख्य बिंदु:

  • फर्जी टेंडर का झांसा देकर ठगी

  • ₹73 लाख की धोखाधड़ी

  • एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

  • केस दर्ज, पुलिस कार्रवाई जारी

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment