उज्जैन। लालपुल ब्रिज के पास से अवैध जहरीली शराब के साथ हिरासत में आये हिस्ट्रीशिटर बदमाश का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बदमाश के पास से 5 लीटर शराब बरामद हुई थी। उसके खिलाफ पूर्व में कई मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि बंगाली कालोनी में रहने वाला अनुज बंगाली जो नीली टीशर्ट पहना है, लालपुल ब्रिज के पास जहरीली शराब ठिकाने लगाने की फिराक में पहुंचा है। तत्काल अनुज की गिरफ्तारी के लिये एसआई भूपेन्द्र चौहान, वर्षा सोलंकी, प्रधान आरक्षक कपिल राठौर, आरक्षक विक्रमसिंह, राकेश गुर्जर, दिपक दिनकर और पुष्पराज को रवाना किया। ब्रिज के पास से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से प्लास्टिक की केन में भरी 5 लीटर शराब बरामद की गई। थाने लाने पर सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में मादक पदार्थ, अवैध शराब सहित अन्य धाराओं में 16 मामले दर्ज है। आरोपी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोपहर में बंगाली कालोनी, शांतिनगर क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान बदमाश कान पकड़कर आगे से अवैध काम नहीं करने की गुहार लगाता रहा। उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई भी की जा चुकी थी। बावजूद उसकी गतिविधियां कम नहीं हुई है।
शराब के साथ हिरासत में आये हिस्ट्रीशिटर का निकाला जुलूस
