सिंहस्थ 2028: उज्जैन में रेलवे तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जीएम, डीआरएम की तबीयत बिगड़ी, इंदौर रेफर

सिंहस्थ 2028: उज्जैन में रेलवे तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जीएम, डीआरएम की तबीयत बिगड़ी, इंदौर रेफर

📍 उज्जैन | 16 जुलाई 2025

सिंहस्थ कुंभ 2028 को लेकर रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (GM) विवेक कुमार गुप्ता उज्जैन पहुंचे। उन्होंने उज्जैन सहित 5 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इसी दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें बाद में इंदौर के बॉम्बे अस्पताल रेफर किया गया।


🏥 बैठक के दौरान बिगड़ी डीआरएम की तबीयत

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि दिनभर चली लंबी बैठक और निरीक्षण के बाद डीआरएम अश्विनी कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें पहले उज्जैन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उपचार जारी है।


🛤️ 5 स्टेशनों का निरीक्षण, सिंहस्थ से पहले पूरे होंगे कार्य

GM विवेक कुमार गुप्ता ने उज्जैन रेलवे स्टेशन स्थित अवंतिका कॉन्फ्रेंस हॉल में रेल अधिकारियों के साथ सिंहस्थ 2028 की तैयारियों पर प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने उज्जैन यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, यात्रियों की सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने उज्जैन, विक्रमनगर, पिंगलेश्वर, चिंतामण गणेश और नईखेड़ी स्टेशनों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति देखी।

🗣️ “सिंहस्थ से पहले सभी रेलवे विकास कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। कुछ स्थानों पर जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार से चर्चा की जा रही है।”
विवेक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे


🛕 रेलवे की विशेष तैयारी: सिंहस्थ 2028 के लिए लॉजिस्टिक प्लानिंग

रेलवे प्रशासन सिंहस्थ 2028 में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं और ट्रेन ऑपरेशन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • स्टेशनों का विस्तार और सौंदर्यीकरण

  • अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की शेड्यूलिंग

  • ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम और यार्ड रीमॉडलिंग

  • फूड कोर्ट, शौचालय, प्रतीक्षालय जैसी यात्री सुविधाओं का विस्तार


🔍 निष्कर्ष:

सिंहस्थ 2028 उज्जैन के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन होगा, जिसकी तैयारी में रेलवे की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बुधवार को हुए निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि रेलवे सिंहस्थ से पहले हर जरूरी काम पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। वहीं, डीआरएम की तबीयत बिगड़ने की खबर ने दिनभर प्रशासन को सतर्क रखा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment