रिमांड पर गांजे के साथ हिरासत में आई महिला

उज्जैन। मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त बंगाली कालोनी की महिला मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने 1 किलो 130 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा था। बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। महिला ने सोमवार रात कालोनी में कुछ युवको के साथ मिलकर पथराव भी किया था।
बंगाली कालोनी में रहने वाले अनुज बंगाली को नीलगंगा पुलिस ने कुछ दिन पहले अवैध शराब के साथ पकड़ा था। वह शांतिनगर क्षेत्र में रहने वाली गोरी पिता दशरथ बौरासी के साथ मिलकर बंगाली कालोनी में मादक पदार्थ का काम भी करता था। गोरी अनुज की पत्नी बनकर उसके साथ ही रहती थी। अनुज के  गिरफ्त में आने पर कालोनी वालों ने सोमवार शाम मिटिंग रखी थी और गोरी को  मादक पदार्थ कारोबार नहीं करने की समझाईश देने के लिये बुलाया था। लेकिन उसने अपने पुत्र और उसके कुछ साथियों के साथ मिलकर कालोनी वालों पर पथराव कर दिया था। जिसके बाद कालोनी वालों ने रात में चक्काजाम किया था। नीलगंगा थाना पुलिस ने कालोनी वालों की शिकायत पर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई आश्वासन दिया था। महिला गोरी की तलाश शुरू की गई थी, इस बीच मंगलवार-बुधवार रात सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे छुमछुम बाबा की दरगाह के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से गांजे का पैकेट मिला। जिसके चलते एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह अनुज के साथ मिलकर मादक पदार्थ का काम करती थी। जिसके चलते अनुज को भी सहआरोपी बनाया गया है। फिलहाल वह अवैध शराब के मामले में जेल में बंद है। पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई कि गांजा बड़नगर-बदनावार के आसपास से लाया जाता था। जिसकी तस्दीक के लिये एक टीम बदनावर तक भेजी जायेगी। महिला को गिरफ्तार करने में एसआई कविता मंडलोई, एसआई यादवेन्द्र परिहार, आरक्षक दीपक दिनकर और पुष्पराज का सहयोग रहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment