उज्जैन में बजरंग दल का देवास गेट थाने के सामने प्रदर्शन, टीआई पर कार्रवाई की मांग
उज्जैन में बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने देवास गेट थाने के सामने प्रदर्शन कर रोड जाम किया। प्रदर्शन का कारण थाना प्रभारी (टीआई) अनिला पाराशर की कार्यप्रणाली बताई गई।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक विक्की राठौर के अनुसार, माल गोदाम रोड रेलवे स्टेशन पर कुछ मुस्लिम युवकों ने तीन महिलाओं से बदसलूकी की। पीड़ित महिलाएं, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुँचीं, लेकिन थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि टीआई ने कहा – “बजरंग दल वाले एजेंडा लेकर आते हैं, इनका यही काम है।”
राठौर ने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दो दिन पहले रात में टीआई ने करीब 10 लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की, जिनमें कुछ होटल संचालक भी थे, जो अपना व्यवसाय बंद कर घर लौट रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रात 11 बजे के बाद दुकानें बंद करने का नियम है, तो तोपखाना और बेगमबाग क्षेत्रों में दुकानें देर रात तक क्यों खुली रहती हैं।
बजरंग दल ने थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
