देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छात्रों ने किया हाईवे जाम

देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छात्रों ने किया हाईवे जाम

देवास (मध्यप्रदेश), 18 जून 2025
देवास जिले के उज्जैन रोड पर स्थित अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा के साथ हॉस्टल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय हुई लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना समय पर पुलिस को नहीं दी। इस लापरवाही से नाराज छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हाईवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कॉलेज प्रबंधन के रवैये की कड़ी आलोचना की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कॉलेज परिसर और हॉस्टल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए और छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

यह मामला मेडिकल छात्रों के बीच भय का वातावरण पैदा कर गया है और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदर्शन और उग्र हो सकते हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment