कलेक्टर ने किया श्री महाकालेश्वर मंदिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने किया श्री महाकालेश्वर मंदिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिए आवश्यक निर्देश

उज्जैन, 24 मई 2025 – उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रोशन कुमार सिंह और मंदिर प्रशासक श्री प्रथम कौशिक द्वारा मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मंदिर की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

शनिवार-रविवार की भीड़ को लेकर विशेष निर्देश

कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है, ऐसे में सभी दर्शन मार्गों का भली-भांति निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे एक सकारात्मक एवं भक्तिपूर्ण अनुभव के साथ लौटें।

सुरक्षा के लिए जागरूकता की अपील

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने श्रद्धालुओं से मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व मोबाइल फोन व अन्य कीमती वस्तुएं उचित स्थान पर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्माण कार्य, सफाई व विद्युत व्यवस्था पर भी चर्चा

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की भी समीक्षा की गई। इन सभी पहलुओं पर अधिकारियों को स्पष्ट व समयबद्ध दिशा-निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment