उज्जैन में बैटरी चोरी के आरोप में युवक की पिटाई: पुलिस और भीड़ दोनों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

उज्जैन में बैटरी चोरी के आरोप में युवक की पिटाई: पुलिस और भीड़ दोनों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

उज्जैन

उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित खलाना मंडी में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि युवक ट्रक से बैटरी चोरी करने की कोशिश कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे लाठियों से पीटा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी युवक को हाथ ऊपर उठवाकर डंडे से मारता है, फिर थप्पड़ मारते हुए उसे खींचकर ले जाता है। भीड़ भी युवक को पीटते हुए नजर आ रही है।

🔸 खंडवा जिले का रहने वाला है आरोपी युवक

जानकारी के अनुसार, युवक मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा का निवासी बताया जा रहा है। घटना रात के समय की है, और वीडियो से स्पष्ट है कि पिटाई की गई है।

🔸 एसपी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो के वायरल होते ही उज्जैन एसपी  ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीवाजीगंज सीएसपी को जांच सौंपी है। उन्होंने बताया कि युवक को ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में पकड़ा था और बाद में पुलिस के हवाले किया गया।

मानवाधिकार पर उठे सवाल

इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और भीड़ द्वारा न्याय की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में दिखी पुलिस की मारपीट कई नियमों और मानवाधिकार के सिद्धांतों का उल्लंघन करती प्रतीत होती है।


#UjjainNews #PoliceBrutality #MobJustice #BatteryTheft

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment