उज्जैन में बदमाशों का आतंक: दो दिन में 4 कारों के कांच फोड़े, ऋषिनगर में दहशत का माहौल

उज्जैन में बदमाशों का आतंक: दो दिन में 4 कारों के कांच फोड़े, ऋषिनगर में दहशत का माहौल

📍 उज्जैन 

उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा कारों के कांच तोड़ने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दो दिनों में चार कारों के कांच फोड़े जा चुके हैं, जबकि तीन महीनों में यह 10वीं वारदात है। सबसे ज्यादा घटनाएं ऋषिनगर इलाके में सामने आई हैं, जिससे इलाके के लोग दहशत और गुस्से में हैं।

🔸 ऋषिनगर बना बदमाशों का निशाना

शुक्रवार को शैलेंद्र टोरने और स्वप्नेश वर्मा की कारों के कांच अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़े रहते हुए फोड़ दिए। हैरानी की बात यह है कि टोरने की कार पर तीन महीने में तीसरी बार हमला हुआ है। लोग कहते हैं कि शिकायतों के बावजूद पुलिस अब तक किसी को नहीं पकड़ पाई है।

🔹 कई बार CCTV सौंपे, कोई कार्रवाई नहीं

30 जून को राजेंद्रकुमार जाधव, पुनीत जाधव और उनके पड़ोसी की कारों को नुकसान पहुंचाया गया था। घटना का CCTV फुटेज भी पुलिस को दिया गया, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

31 जुलाई को राहुलसिंह भदौरिया और शुभम पुरोहित की कारें भी बदमाशों का शिकार बनीं। लोगों ने थक-हारकर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई, क्योंकि उन्हें पहले से ही पुलिस से कोई उम्मीद नहीं रही।

🔸 लोग बोले: “दहशत में जी रहे हैं”

रहवासी शैलेंद्र टोरने, जोन विल्सन, संजीव अग्रवाल, दीपक शर्मा सहित कई लोगों ने अपनी कारों को लगातार निशाना बनाए जाने की सूची भी प्रशासन को सौंपी है।

🗣 पुलिस का आश्वासन, कार्रवाई के निर्देश

घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने कहा—

“माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थाने से बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं।”


#UjjainNews #CrimeUpdate #MadhavNagar #MPPolice #PublicSafety

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment