April 28, 2024

नीमच ।  मन्दसौर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 6 अगस्त को रोटरी क्लब सामुदायिक भवन नीमच में आयोजित की गई है।
उक्त बैठक को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। बैठक में गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान अहमदाबाद इंदौर भोपाल उज्जैन नागदा जावरा मंदसौर शामगढ़ सीतामऊ सुवासरा गरोठ भानपुरा रामगंज मंडी भवानी मंडी भीलवाड़ा के प्रतिनिधि भाग लेंगे ।लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया।
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर में जानकारी देते हुए बताया कि महत्वपूर्ण बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पोरवाल समाज की भूमिका पर अंतिम मोहर लगेगी।
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच करेंगे। वही विशेष अतिथि बतौर पूर्व महासभा अध्यक्ष रामविलास संघवी पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट मोहनलाल गुप्ता पिपलिया मंडी राजेंद्र संघवी देवास अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के कोषाध्यक्ष अशोक जी पोरवाल जावरा पूर्व महासंघ महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ जगदीश चौधरी अध्यक्ष चेरिटेबल ट्रस्ट सौरभ रतनावत अध्यक्ष कुटुम सहायक संस्था गोविंद डबकरा अध्यक्ष युवा संगठन देवीलाल अध्यक्ष पोरवाल बैंक कार्यकारी शामगढ़ श्रीमती सुनीता महिला मंडल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष मंदसौर अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया अध्यक्ष पोरवाल समाज समिति नीमच विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ शामगढ़ ने बताया कि महत्वपूर्ण बैठक में महासभा द्वारा मंदसौर में पोरवाल धाम के निर्माण पर अंतिम चर्चा एवं समिति का गठन करना महासभा एवं स्थानीय नगर इकाइयों के चुनाव पर चर्चा पोरवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु चर्चा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चर्चा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी से 2023 के विधानसभा चुनाव में पोरवाल समाज को प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु भोपाल में दोनों दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम तय करना एवं समाज को प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु ज्ञापन देना। सचिव अरविंद पोरवाल नीमच युवा संगठन के अध्यक्ष सुनील डबकरा महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।