इंदौर से शव लेकर आ रही एम्बुलेंस पलटी, 3 घायल -सांवेर के समीप हुआ हादसा, चालक को भी आई चोंट

उज्जैन। उपचार के दौरान हुई महिला की मौत के बाद शव लेकर रविवार सुबह इंदौर से आ रही एम्बुलेंस रास्ते में अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलटी एम्बुलेंस में सवार 3 लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।महिदपुर के ग्राम डेलची में रहने वाली मंजूबाई पतिा दुर्गेश गर्भवती थी, उसकी हालत बिगडऩे पर उसे इंदौर रैफर किया गया था। जहां शनिवार-रविवार रात उसकी मौत हो गई। सुबह पति दुर्गेश अपने रिश्तेदार मांगीलाल पिता राधेश्याम मेवाड़ा, कमलाबाई पति भंवरलाल और मंजूबाई पति अशोक के साथ पत्नी का शव लेकर एम्बुलेंस से वापस महिदुपर के लिये रवाना हुआ। सांवेर के समीप रफ्तार से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। सुबह 8 बजे हुए हादसे के बाद लोगों की मदद से उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। मृतका का पति मामूली घायल हुआ था। वह निजी वाहन से पत्नी का शव लेकर महिदपुर के लिये रवाना हो गया। वहीं घायल हुए मांगीलाल, कमलाबाई और मंजू पति अशोक को दूसरी एम्बुलेंस से उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिये भर्ती किया गया है। बताया जा रहा था कि घटनाक्रम के बाद एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बीच मार्ग से सड़क किनारे खड़ा किया और आवागमन शुरू कराया। चालक को भी चोंट आई थी, जिसे इंदौर रवाना किया गया है।मालगुड़ी गार्डन के सामने भिड़ी 2 कारइंदौररोड पर ही मालगुड़ी मैरिज गार्डन के सामने शनिवार-रविवार रात 2 कारो की भिड़ंत हो गई। एक कार में लवीश पिता नंदराम लीमा निवासी मंगल रेसीडेंसी लालपुर परिवार के साथ सवार था, जो इंदौर से अपने घर लौट रहा था। दूसरी कार क्रमांक एमपी 10 सीए 2088 थी। जो इंदौर से उज्जैन की ओ  आ रही थी। जिसमें चार से पांच लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद उसमें सवार लोग मौके से भाग निकले थे। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि लवीश लीमा के परिवार को मामूली चोंट आई है, उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी गई थी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई है। मामले में लवीश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। महिदपुर में टकराई कार-बाइक रविवार दोपहर को महिदुपर के सरकारी अस्पताल के सामने कार क्रमांक एमपी 09 सी झेड 8612 के चालक ने बाइक सवार अजमल पिता मोहम्मद इशाक निवासी छीपा बाखल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अजमल घायल  हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद घायल को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। चालक कार छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने कार जप्त कर चालक की तलाश शुरू की है।