वाट्सएप के माध्यम से हुई मृतक की पहचान हनुमान नाका के युवक ने क्षिप्रा में लगाई थी छलांग

उज्जैन। लालपुल से रविवार सुबह एक युवक ने क्षिप्रा में छलांग लगा दी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मौके पर शिनाख्त नहीं होने के चलते वाट्सएप ग्रुप फोटो वायरल किया गया। दोपहर में मृतक की पहचान कर ली गई।नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 6.30 बजे के लगभग लालपुल ब्रिज से एक युवक को क्षिप्रा नदी में कूदते कुछ लोगों ने देखा। पहले उन्हे लगा कि तैराक होगा। लेकिन जब वह डूबने लगा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचती युवक गहराई में समा चुका था। उसकी तलाश के लिये गोताखोरों को बुलाया गया। 7.30 बजे के लगभग उसका शव बाहर निकाला गया। युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं था, आसपास उसकी पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की। शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप में मृतक का फोटो वायरल किया। दोपहर में गदापुलिया हनुमान नाका भैरू माली का बगीचा में रहने वाले कुछ लोग थाने पहुंचे और मृतक योगेश पिता  मोतीलाल 30 वर्ष होना बताया। पुलिस परिजनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पोस्टमार्टम कक्ष में शव दिखाया गया। परिजनों ने पहचान कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि मृतक योगेश 2 बच्चों का पिता था और बालू रेती के ट्रक पर काम करता था। उसकी पत्नी शादी में शामिल होने के लिये बच्चों के साथ मायके गई हुई है। योगेश को किसी तरह की परेशानी नहीं थी। वह सुबह घर से तैयार होकर ट्रक पर जाने के लिये निकला था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया किसी को कुछ पता नहीं था। टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि परिजनों के बयान और जांच के बाद ही नदी में कूदकर जान देने का कारण सामने आ पायेगा।