स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकान आवंटन मामले में दर्ज हुआ प्रकरण

उज्जैन। 12 साल पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम विकास प्राधिकरण की ओर से मकान आवंटन में फर्जीवाड़ा होने पर पुलिस द्वारा जांच के बाद मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े कुछ ओर आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।माधवनगर पुलिस ने बताया कि शिकायती आवेदन की जांच के बाद सामने आया कि वर्ष 2012 में विकास प्राधिकरण ने एलपी भार्गव नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के मकान आवंटन की विज्ञप्ति निकाली थी। सागर जिले के खुरई निवासी सुदामा प्रसाद अग्रवाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। 1985 में उनकी मृत्यु हो गई थी। विज्ञप्ति जारी होने के बाद सेनानी के पोते सर्विस प्रोवाइडर आशीष अग्रवाल ने प्राधिकरण के बाबू प्रवीण के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों से मकान का आवंटन कराने के बाद उसे दूसरे को बेच दिया था। शिकायत होने पर जांच की जा रही थी। जिसके चलते मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में कुछ ओर आरोपियों की मिलभगत सामने आ सकती है।