बाइक और एक लाख रूपये बरामद करने का प्रयास रिमांड पर व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी और सुपारीबाज

उज्जैन। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की 6 लाख में हत्या की सुपारी लेने वाला और हत्या करने वाले आरोपी के साथ षडयंत्र रचने वाली व्यापारी की पत्नी और भांजी के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। हत्या करने और सुपारी लेने वाले को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। दोनों से हत्या के बदले लिये 1 लाख रूपये एडवांस और बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार सुबह 8.30 बजे मार्निंग वॉक से लौटे मिश्रीलाल राठौर 58 वर्ष की घर में पहले से छिपकर बैठे बदमाश ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। मिश्रीलाल चाकू लगने के बाद मकान की पहली मंजिल की सीढियों से लुढकर नीचे आ गिरे थे। चाकू मारने का पूरा घटनाक्रम मिश्रीलाल के मकान में लगे कैमरों में कैद हो गया था। जिसके आधार पर जीवाजीगंज पुलिस को हत्या में पारिवारिक भूमिका पर संदेह हुआ था। कुछ घंटे में ही पुलिस को हत्या के पीछे रही वजह और उसमें शामिल मिश्रीलाल की पत्नी कृष्णा राठौर, भांजी माया राठौर का सुराग मिल गया। दोनों के मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग से स्पष्ट हुआ कि उन्होने षडयंत्र रचकर हत्या के लिये 6 लाख की सुपारी गोपाल चौधरी निवासी मोहनपुरा को दी है। बतौर एक लाख एडवांस भी दिया गया है। पुलिस ने सुपारीबाज गोपाल को हिरासत में लेकर पत्नी-भांजी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया और हत्या कर भागे आरोपी करण सोलंकी निवासी ग्राम कुलावदा थाना इंगोरिया की तलाश शुरू की। जिससे हत्या का 2 लाख में ठेका दिया गया था और 10 हजार रूपये एडवांस मिले थे। टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि चाकू मारने वाले आरोपी को देवासरोड टोल नाके से रविवार-सोमवार रात हिरासत में लिया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से पत्नी और भांजी को केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजने के साथ दोनों को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। गोपाल बाइक से छोड़ने आया था जूना सोमवारिया
इलेक्टॉनिक व्यापारी मिश्रीलाल की हत्या का प्लान कुछ महिनों से तैयार किया जा रहा था। मिश्रीलाल से अलग दूसरे मकान में रहने वाली पत्नी कृष्णाबाई की नजर पति पर बनी रहती थी। उसे पता था कि प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक से 8.30 से 9 बजे के बीच लौटते है। बेटा भी सुबह क्रिकेट खेलने चला जाता है। कृष्णाबाई ने मकान की दूसरी चाबी हत्या करने वाले को सौंप दी थी। प्लान के मुताबिक गोपाल बाइक से करण को जूना सोमवारिया तक छोड़ने आया था। टीाअई परिहार के अनुसार रिमांड अवधि में बाइक बरामद करने के साथ सुपारी के रूप में लिये 1 लाख रूपयों की जप्ती का प्रयास किया जाएगा।