बुरहानपुर में डायरिया का कहर- अस्पताल में कम पड़ गए बेड, दो बच्चों की मौत

दैनिक अवन्तिका बुरहानपुर

शहर के पांच वार्डों तक फैल चुका डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेष रूप से छोटे बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। लगातार बढ़ रही बच्चों की संख्या के कारण अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं। एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। कमोबेश यही स्थिति मेडिकल वार्ड की है। इस बीच रविवार को डायरिया से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गई।
आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर का कहना है कि एक बच्चे को जब अस्पताल लाया गया उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इसी तरह उल्टी-दस्त से पीड़ित कृष्ण पिता राजू ठाकुर निवासी नागझिरी को भी स्वजन बुरहानपुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डाक्टरों ने बच्चे को दवा देकर घर भेज दिया था।