रेलवे ने सिविल डिफेंस जागरूकता अभियान चलाया

उज्जैन। पश्चिम रेलवे सिविल डिफेंस रतलाम मंडल द्वारा समय-समय विभिन्‍न क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान का संचालन किया जाता रहा है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव-2024 के लिये दिनांक 13 मई, 2024 सोमवार को होने वाले मतदान में अधिक से अंधि‍क संख्‍या में शामिल होने के लिए सिविल डिफेंस टीम द्वारा रतलाम, इंदौर एवं नीमच में जन जागरुकता अभियान चलाया गया।

रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि सिविल डिफेंस टीम द्वारा भीड-भाड़ वाले स्‍थानों जैसे गार्डन, बस स्‍टैंड, रेलवे स्‍टेशन आदि पर जाकर लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया । इस जन जागरुकता अभियान में मतदाताओं से अपील की गई कि आप नगर के जिम्मेदार नागरिक हैं एवं सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहें हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। आपसे आग्रह है कि आप अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने अपने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएं । साथ ही पहचान हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 दस्तावेजों जैसे कि मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड आदि में से एक पहचान पत्र अवश्य ले जाएं। पोस्‍टर, बैनर के साथ ही साथ ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’  के स्‍लोगन के साथ मतदाताओं को जागरुक किया गया।