शाजापुर में पर्दानशीन महिलाओं की पहचान के लिए 836 महिला शासकीय सेवक तैनात

 

शाजापुर। देवास –शाजापुर संसदीय क्षेत्र के शाजापुर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में पर्दानशीन मतदाताओं की पहचान के लिए विशेष तौर पर महिला शासकीय सेवकों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। इन महिला शासकीय सेवकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं ऊषा  कार्यकर्ता शामिल हैं।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 13 मई 2024 को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के 836 मतदान केन्द्रों पर पर्दानशीन महिलाओं की पहचान के लिए महिला शासकीय सेवकों (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं ऊषा  कार्यकर्ताओ) को कर्त्तव्यस्थ किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167- शाजापुर के लिए 309, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168 – शुजालपुर के लिए 262 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 169- कालापीपल के लिए 265, इस प्रकार कुल 836 महिला शासकीय सेवको की मतदान दिवस 13 मई 2024 को प्रातः 6.30 बजे से मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर मतदान समाप्ति तक मतदान करने आने वाली पर्दानशीन महिलाओं की पहचान संबंधी कोई आपत्ति या शिकायत प्राप्त होने पर उनकी पहचान सुनिश्चित करेंगी। इनके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर मतदान दल रहेगा।

195 मतदान केन्द्रों (पिंक बूथ) का संचालन करेंगी महिलाए

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अजा) के आठ विधानसभा क्षेत्रों के 195 मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ बनाया गया है, इनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157-आष्टा में 20, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 20, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर में 20, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 168-शुजालपुर में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 169-कालापीपल में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 170-सोनकच्छ में 20, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 171-देवास में 50 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या में 35 मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ बनाया गया है।