प्लास्टिक की थैली में गांजा छुपाकर लाया था युवक

0

उज्जैन। प्लास्टिक की थैली में गांजा छुपाकर सप्लाय करने आया युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसके पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद होने पर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि गुरूवार रात सूचना मिली थी कि तारामंडल की ओर इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर किसी को देने के लिये आया है। सूचना पर टीम रवाना की गई, सूनसान क्षेत्र के अकेले खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से प्लास्टिक की थैली जप्त की गई। जिसमें 1100 ग्राम गांजा भरा होना सामने आया। व्यक्ति को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसका नाम मुकेश पिता भागीरथ चौरषिया निवासी मोतीनगर होना सामने आया। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। जांच अधिकारी अनिल ठाकुर के अनुसार गांजा सप्लायर से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहां से लेकर आता था और कब से मादक पदार्थ के कारोबार में शामिल है। उसका कहना है कि गांजा उसे एक व्यक्ति देने आता है, जिसे शक्ल से पहचानता है। पुलिस उक्त व्यक्ति के साथ गांजा लेने वाले की तलाश कर रही है। शहर में गांजे की तस्करी काफी अधिक होना सामने आ रहा है। गुरूवार की सुबह नागझिरी थाना पुलिस ने चंदेसरी चौराहा न्यू गरोठ हाइवे कंट्रक्शन मार्ग से बाइक सवार मोहनलाल जोनवाल निवासी सुरजनवासा को गिरफ्तार कर 1 किलो 848 ग्राम गांजा बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *