सहकारी बैंक में लाखों का गबन करने वाले को भेजा जेल
उज्जैन। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बड़नगर में 25 लाख का गबन करने वाले केशियर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। केशियर फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी थी। गुरूवार को पुलिस ने उसे सूचना मिलने के बाद व्यास कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि जिला सहाकरी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर संतोष जोशी ने कुछ समय पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक में केशियर का काम करने वाले राजकुमार पिता ओमप्रकाश शर्मा निवासी व्यास कालोनी बड़नगर ने हेराफेरी कर 25 लाख का गबन किया है। मामले की जांच के बाद अगस्त 2024 में केशियर के खिलाफ धारा 409 का प्रकरण दर्ज किया था। ढाई माह से केशियर की तलाश की जा रही थी। गुरूवार रात सूचना मिली कि राजकुमार शर्मा व्यास कालोनी स्थित घर आया है। जिसे गिरफ्तार करने के लिये एसआई राजेश कलीम, एएसआई शैतानसिंह डीडोर और प्रधान आरक्षक हेमराज खरे को रवाना किया। राजकुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायायल में पेश कर जेल भेज दिया गया।