गारंटी कार्ड को हर परिवार तक पहुंचाने के अभियान की शुरूआत

जगोटी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी किए गए गारंटी कार्ड को घर घर पहुंचाएं जाने के अभियान की शुरूआत चोक बाजार जगोटी से की गई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्र गान के साथ क्षेत्र के चालीस से अधिक गांवों में हर तक कांग्रेस के गारंटी कार्ड को पहुंचाने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों व किसानों के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का गारंटी कार्ड हर परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जो कहती हैं वह करती है,देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है, केन्द्र सरकार की जुमलेबाजी से आम आदमी त्रस्त है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रजनीश तिवारी ने बताया कि मतदान तक गारंटी कार्ड को हर परिवार तक पहुंचाने हेतु कार्यकतार्ओं की टीम अलग-अलग मतदान केंद्रों तक लोगों से संपर्क करेगी। इस अवसर पर असलम मुल्तानी, राहुल चौधरी, प्रकाश मालवीय, मांगीलाल सोलंकी सेवाराम परमार, बद्रीलाल पंवार, धर्मेंद्र परमार, चंपालाल चौहान बरखेड़ी, विश्राम सूर्यवंशी, भगवान सिंह ठाकुर,ओम आंजना, आदि मौजूद थे, संचालन महेश पांचाल ने किया। उक्त जानकारी पूर्व मंडलम अध्यक्ष रामसिंह काका चौधरी ने दी। उपस्थित कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को जिताने व अपने मतदान केंद्रों पर अधिक वोटिंग कराने का संकल्प व्यक्त किया।