सीने में दर्द से काफी पहले मिल जाता है हार्ट अटैक का ये लक्षण, ध्यान ना देने पर चली जाएगी जान
अगर आप सोचते हैं कि छाती में दर्द होना हार्ट अटैक का पहला संकेत है तो यह गलत है। इससे पहले भी शरीर से कई सारे शुरुआती संकेत मिलते हैं, जो नसों की गड़बड़ी और प्लाक की चेतावनी देते हैं। दिल का दौरा पड़ने के इस लक्षण को नजरअंदाज ना करें।अक्सर सीने में दर्द या चुभन होते ही हार्ट अटैक के ख्याल आने लगते हैं, क्योंकि इसे सबसे पहला लक्षण माना जाता है। लेकिन यह संकेत दिल का दौरा पड़ने पर मिलता है, जिससे पहले भी कई सारी दिक्कतें हार्ट अटैक की चेतावनी देती हैं। दिल की बीमारियों के शुरुआती लक्षणों में से एक पैर में दिखता है।अगर चलने या एक्सरसाइज के बीच में पैर में दर्द होता है तो यह हार्ट डिजीज से जुड़ा हो सकता है। आर्टरी में प्लाक जमने से एथेरोस्क्लेरोसिस हो जाता है और पेरिफेरल आर्टरी डिजीज हो सकती है। जब पैर की आर्टरी प्लाक के कारण बंद या छोटी हो जाती हैं तो इसमें ब्लड सर्कुलेशन कम हो सकता है। जिसे आमतौर पर क्लॉडिकेशन भी कहा जाता है।