इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

 

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले 7 दिन से बारिश हो रही है। आज आठवें दिन शनिवार को भी इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट है। रविवार को भी बूंदाबांदी का दौर चलेगा।इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। 2 दिन पूर्व इंदौर भी आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी। आज भी इंदौर में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। तेज गर्मी में बूंदाबांदी या कम बारिश से उमस बढ़ जाती है और इसके कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है, परंतु उमस और परेशान कर देती है।
इसी बीच सतना खजुराहो और रीवा में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है।