*प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे धार*

तीन डोम बनाए,आदिवासी परंपरा से होगा स्वागत, 11 विधानसभा क्षेत्र के लोग आएंगे, 1500 का पुलिस बल रहेगा तैनात

धार। धार-महू संसदीय सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज 7 मई को धार आ रहे है। शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सभा होगी, जहां पर तैयारियों का दौर चल रहा है। तीन बडे डोम बनाए गए हैं, मंच का निर्माण किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से एसपीजी के आला अधिकारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर मोर्चा संभाला हुआ है। मंगलवार को सभा वाले दिन पीएम मोदी सुबह करीब 11. 30 बजे धार आ जाएंगे। करीब एक घंटे तक मोदी धार में ही रहेंगे, हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम आना बाकी हैं, किंतु पीएम सबसे पहले पड़ोसी जिले खरगोन जाएंगे। जहां पर एक सभा को संबोधित करने के बाद धार आएंगे।

आदिवासी अंदाज में होगा स्वागत

पीएम मोदी का आदिवासी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले आदिवासी जैकेट, पगडी पहनाई जाएगी, इसके बाद तीर-कमान भी पीएम को भेंट किए जाएंगे। साथ ही मां वाग्देवी व अयोध्या में विराजित भगवान राम का चित्र भी भेंट किया जाएगा। मंच पर पीएम के साथ सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवडा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नागरसिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, वर्तमान भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी सहित करीब 40 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच पर दो सांसद प्रत्याशी भी रहेंगे।

1500 का बल रहेगा तैनात

एडीजी चंचल शेखर, इंदौर आईजी व ग्रामीण डीआईजी रविवार को धार पहुंचे। एडीजी ही पूरे कार्यक्रम के प्रभारी है। साथ ही पीएम की सुरक्षा के चलते कई जिलों का पुलिसबल भी धार आ रहा है। कार्यक्रम वाले दिन दो एडीजी, 1 आईजी व दो डीआईजी, 8 एसपी, 5 एएसपी, 30 डीएसपी, 55 टीआई सहित कुल 1500 का बल हैलिपेड, तय मार्ग व सभा स्थल पर मौजूद रहेगा। साथ ही पुलिस मोबाइल, बाइक पुलिस टीम भी सतत भ्रमण करती रहेगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धार-144 के अंतर्गत डीआरपी लाईन धार में बने हेलीपैड से पीजी कॉलेज के ग्राउण्ड तक तीन किलो मीटर को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फ्लाइंग झोन घोषित किया गया है।
गर्मी को देखते हुए व्यवस्था