भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी, मप्र की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी

 

मंत्री एंदल कंसाना के गांव में मतदान का बहिष्कार

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोट करेंगे। भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। इधर, मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए। मुरैना के ही एक गांव गाड़ी खेड़ा का बूथ दूसरे गांव में बनाने से नाराज वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। डॉ. मोहन सरकार के मंत्री एंदल सिंह कंसाना इसी गांव से हैं।

जिन शहरों में वोटिंग, वहां आज तेज गर्मी

सोमवार- मंगलवार को भोपाल में तेज गर्मी का असर रहा। मतदान सामग्री लेने के दौरान कर्मचारी धूप से बचते हुए नजर आए।
मध्यप्रदेश के जिन शहरों में आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, वहां तेज गर्मी है। दिन का टेम्प्रेचर 40 से 43 डिग्री के बीच है। भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, बैतूल, विदिशा और सागर में भी गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। इन्हीं लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा समेत कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मंगलवार को हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट नहीं है।