April 29, 2024

उज्जैन। निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस ने भाजपा महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई और मौखिक रुप से कहा कि शपथ पत्र में कई जानकारियों को छुपाया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति को निरस्त कर दिया। कांग्रेस ने मामले की अपील करने की बात कहीं है। नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के जमा नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच की गई। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता और अभिभाषक विवेक गुप्ता ने भाजपा महापौर प्रत्याशी के नामांकन पर मौखिक आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि शपथ पत्र में मुकेश टटवाल द्वारा कई जानकारी छुपाई है। कालम में कई बिंदूओं को निरंक छोड़ा गया। मौखिक रुप से ली गई आपत्ति को कलेक्टर सह निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निरस्त कर दिया। जिस पर अभिभाषक गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर द्वारा निरस्त की गई आपत्ति की प्रतिलिपि प्राप्त कर आगे अपील की जाएगी।