March 29, 2024

भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग के 19 जून को हुए प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद शुरू हो गया है। इस सवाल में पूछा गया था- क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल को आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि पेपर सेट करने वाले दो लोगों की शिकायत की गई है। इसकी सूचना पूरे देश में दे दी गई है।
पीएससी और उच्च शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा है। पेपर सेट करने वाले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के हैं। उधर, कांग्रेस ने क्वेश्चन पेपर में इस तरह के सवाल पूछने की इजाजत देने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार बताए कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे पीएससी प्रशासन का क्या एजेंडा है?