कर्ज से परेशान 2 बच्चों के पिता ने खाई सल्फास, मौत

उज्जैन। 2 बच्चों के पिता ने सल्फास खाने के बाद छोटे भाई को फोन लगाकर घटना बताई। परिजन उसे उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। 6 माह पहले भी उसने मौत का फंदा गले में डालकर जान देने का प्रयास किया था। चिमनगंज थाना क्षेत्र के मोहननगर में किराये से रहने वाले प्रदीप पिता शेखर गवाणे 30 वर्ष ने रविवार रात सल्फास की गोली खा ली थी। भाई दिनेश ने उसे अपने घर तिरुपति सॉलिटर बुलाने के मोबाइल पर कॉल किया तो प्रदीप ने जहर खाने की बात कहीं। छोटा भाई उसे देखने के लिये निकला तो रास्ते में प्रदीप बेहोश पड़ा दिखाई दिया। उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रात 2 बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह चिमनगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। भाई दिनेश ने बताया कि परिवार ड्रायवरी का काम करता है। प्रदीप बैंक में एटीएम केश वेन चलाता था। उसने कर्ज लेकर 2 वाहन खरीद लिये थे। लेकिन काम नहीं चलने से वह तनाव में आ गया था। कुछ माह पहले भी उसने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाने का प्रयास किया था। भाई का कहना था कि उसे किराये के मकान से जल्द अपने घर शिफ्ट होना था। तिरुपति सॉलिटर में पिता द्वारा ऊपरी मंजिल पर उसके लिये मकान बनवा रहे थे। प्रदीप 2 बच्चों का पिता था। एएसआई मनोहरसिंह सेंधव ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किये गये है। जांच और पोस्टमार्टम के बाद सही वजह सामने आ पायेगी।