विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा अब नई एजेंसी के पास होगी। 15 जून से कम्पनी मंदिर का काम शुरू कर देगी

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा अब नई एजेंसी के पास होगी। 15 जून से कम्पनी मंदिर का काम शुरू कर देगी, मंदिर समिति इसके लिए दो वर्षो में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी। ख़ास बात ये की इस बार जिस कम्पनी को ठेका मिला है वो मुम्बई मेट्रो से लेकर कई बड़े मंदिर और बॉलीवुड एक्टर के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालती है। शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत की सुरक्षा भी इसी कम्पनी के हाथों में है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा गुरुवार से क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि के पास होगी। कई दिनों से ठेके के लिए आई एजेंसियों के बीच चल रही खींचतान के बाद नई कम्पनी अपने 400 कर्मचारियों के साथ गुरुवार से काम शुरू कर देगी। मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि कम्पनी के साथ 500 लोगों का कांट्रेक्ट हुआ है। आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है। महाकाल लोक का दायरा बढ़ने के बाद अब महाकाल लोक,हरसिद्धि मंदिर,बड़े गणेश मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग,भारत माता मंदिर सहित महाकाल थाने तक का एरिया कवर करेगी कम्पनी। मंदिर की सुरक्षा में लगी केएसएस कंपनी की रवानगी होने के बाद अब 15 जून से मंदिर की सिक्यूरिटी संभालने के लिये क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि को चुना गया है। करीब एक माह से सुरक्षा कम्पनी के ठेके के लिए 9 कंपनियों ने निविदा डाली थी। 7 कंपनियों को तकनीकी बीड में 100-100 अंक मिले। जबकि पायोनियर को 90 और आरएस सिक्योरिटी को 95 अंक मिले थे। सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई। जबकि एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमेन, रक्षा व सिंह इंटेलीजेंस सहित क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले थे। निविदा में शर्त थी की अगर स्कोर बराबर रहा तो बीते तीन वर्षो का टर्न ओवर जिस कम्पनी का सबसे ज्यादा होगा उसे मंदिर की सुरक्षा का ठेका मिलेगा। इसी आधार पर क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि का टर्न ओवर सबसे ज्यादा 475 करोड़ था। इसी आधार पर ठेका उसे दे दिया गया।क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड के पास सुरक्षा के कई बड़े काम-महाकाल मंदिर की सुरक्षा में पहली पार अपनी सेवा देने आ रही कम्पनी क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड के पास फिल्म एक्टर शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सिक्यूरिटी सहित तुलजा भवानी मंदिर, बीएमसी,तमिलनाडु सरकारी अस्पताल,HDFC और HSBC बैंक,डि मॉर्ट,फीनिक्स मॉल ,मुम्बई एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी है। कम्पनी जल्द ही 500 लोगो को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी। सुरक्षा कर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी और केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर उधर होंगे।