मध्यप्रदेश टीम की ओर से कोलकाता गए उज्जैन के 17 वर्षीय जिम्नास्ट उजैर अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप से पहले 16 जनवरी को वार्मअप के दौरान गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।14 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 28 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन का आरोप है कि कोच और मैनेजर उसे अस्पताल में छोड़कर लौट गए थे। परिवार ने बताया कि उजैर का शव फ्लाइट से इंदौर लाया जा रहा है, जहां से उसे उज्जैन पहुंचाया जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।हाथ फिसलने से सिर के बल गिरे- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की ओर से कोलकाता में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के लिए उजैर अली 12 जनवरी को टीम के साथ रवाना हुए थे। 16 जनवरी को प्रतियोगिता शुरू होने से पहले दोपहर करीब 1:50 बजे वह बीएनआर सेंटर में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान हाथ फिसलने से वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। हादसे में उन्हें गर्दन में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें तत्काल कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
17 वर्षीय जिम्नास्ट की 14 दिन बाद मौत:वार्मअप करते समय सिर के बल गिरा था; परिजन बोले- कोच-मैनेजर अस्पताल में छोड़कर लौटे
उज्जैन।