सोनम-राजा हनीमून मिस्ट्री में बड़ा खुलासा: नाले से बरामद हुई पिस्टल और मोबाइल

सोनम-राजा हनीमून मिस्ट्री में बड़ा खुलासा: नाले से बरामद हुई पिस्टल और मोबाइल

📍 इंदौर, 25 जून 2025

सोनम-राजा हनीमून मिस्ट्री केस में इंदौर पुलिस और एसआईटी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले से जुड़े प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलाम जेम्सको मंगलवार को इंदौर के पलासिया क्षेत्र स्थित एक नाले के पास ले जाया गया, जहां उसकी निशानदेही पर एक सफेद थैली बरामद की गई है। इस थैली से मिली वस्तुएं इस चर्चित केस की गुत्थी सुलझाने में निर्णायक साबित हो सकती हैं।

🔍 नाले में आधे घंटे की खोजबीन

शिलांग पुलिस व एसआईटी के अफसरों की मौजूदगी में सिलाम जेम्स को नाले के अंदर उतारा गया। करीब आधे घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद एक सफेद थैली बरामद हुई। सूत्रों की मानें तो इस थैली में एक पिस्टल और एक मोबाइल फोन मिला है।

प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि यह वही हथियार हो सकता है जिससे सोनम की संदिग्ध मौत का संबंध हो — हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकेगी।

🧩 क्या था पूरा मामला?

सोनम और राजा का विवाह हाल ही में हुआ था, और दोनों हनीमून पर थे। कुछ दिनों बाद सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इस मामले में पति राजा, उसके कुछ रिश्तेदार और अब प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलाम जेम्स भी जांच के दायरे में हैं।

🗂️ अब आगे क्या?

बरामद पिस्टल और मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि इन डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों से पूरी साजिश का खुलासा जल्द हो सकता है।

एसआईटी अब अन्य संदिग्धों की भी लोकेशन व गतिविधियों की जाँच कर रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment