श्रावण में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब: कलेक्टर और एसपी ने कांवड़ियों संग किया भोजन, श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद इंतज़ाम
श्रावण मास में उज्जैन शहर शिवभक्ति के रंग में रंग गया है। भगवान महाकाल के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देशभर से कावड़ यात्री उज्जैन पहुंच रहे हैं। इस आस्था की यात्रा में उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया है।
इसी कड़ी में रविवार को उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी क्षेत्र का दौरा किया, जहां कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। विशेष बात ये रही कि दोनों अधिकारी न सिर्फ निरीक्षण तक सीमित रहे, बल्कि श्रद्धालुओं संग बैठकर भोजन किया और उन्हें अपने हाथों से प्रसादी भी परोसी।
🔸 प्रशासन ने बनाई सेवा की मिसाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इंदौर रोड पर संचालित विश्राम केंद्र में यात्रियों के लिए भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय और शयन जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
🔸 सुरक्षा के किए गए कड़े प्रबंध
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सावन की सवारी और कावड़ यात्रा के दौरान शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।
📍 10 से अधिक ड्रोन
📍 200+ सीसीटीवी कैमरे
📍 1,500 पुलिसकर्मी
📍 150 ट्रैफिक जवान
📍 महिला बल की तैनाती
📍 पेट्रोलिंग मोबाइल यूनिट सतत निगरानी कर रही हैं।
🔸 श्रद्धालुओं से संवाद भी
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और यात्रा अनुभव भी जाने। प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मुहैया कराई जा रही है।
