शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार को मिला 19.85 लाख रुपये का घर

शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार को मिला 19.85 लाख रुपये का घर

उज्जैन 

शहीद समरसता मिशन ने उज्जैन के वीर सैनिक गजेंद्र राव सुर्वे के सम्मान में उनके माता-पिता को उनकी ही जमीन पर 19 लाख 85 हजार रुपये की लागत से नया घर बनाकर सौंपा। गृह प्रवेश और चाबी सौंपने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, उद्योगपति और वीर सैनिकों के परिवार शामिल हुए।

जनसहयोग से हुआ निर्माण

मिशन के मोहन नारायण ने बताया कि 2 फरवरी 2006 को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान गजेंद्र सुर्वे शहीद हो गए थे। तब से उनका परिवार आर्थिक तंगी में उज्जैन की विनोद मिल की चाल में रह रहा था। यह जानकारी मिलने पर शहीद समरसता मिशन ने जनसहयोग से धन एकत्र कर “राष्ट्र शक्ति मंदिर” नामक इस आवास का निर्माण कराया।

गृह प्रवेश का विशेष आयोजन

नवनिर्मित घर सरस्वती नगर, आगर रोड, उज्जैन में तैयार हुआ है। सुबह 11:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वीर माता-पिता के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें घर में प्रवेश कराया गया। घर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

देशभर में 32 घर

मोहन नारायण ने बताया कि मिशन अब तक 15 राज्यों में 32 शहीद परिवारों के लिए नए या जीर्णोद्धारित घर बनवा चुका है। उज्जैन के शहीद गजेंद्र सुर्वे की जल्द ही एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी, जिसके लिए एक लाख पांच हजार रुपये की लागत से मूर्ति निर्माण का ऑर्डर दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment