वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में उज्जैन की चार्वी ने जीता सिल्वर मेडल
गोवा में 22 से 30 जुलाई तक हो रही 24वीं इंडिविजुअल वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में उज्जैन की चार्वी मेहता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लिट्ज फॉर्मेट में रजत पदक हासिल किया।
-
व्हीलचेयर कैटेगरी में चार्वी ने विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
-
प्रारंभिक मैचों में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए रजत पर कब्जा जमाया।
-
चार्वी तीन बार की राष्ट्रीय पैरा चेस चैंपियनशिप महिला वर्ग की विजेता रह चुकी हैं।
चार्वी मेहता केंद्रीय विद्यालय, कक्षा 10वीं की छात्रा हैं।
वह इंटरनेशनल मल्लखंभ अंपायर और विक्रम व विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित डॉ. आशीष मेहता और इंजीनियर तरुश्री मेहता की पुत्री हैं।
